पुराना शहर क्षेत्र में एक पुराने मकान में कमरे की छत अचानक ढही

बीकानेर. शहर में अलसुबह हुई तेज बारिश के दौरान पुराना शहर क्षेत्र में दम्माणी चौक, बड़ा गोपालजी मंदिर के सामने वाली गली में एक पुराने मकान में कमरे की छत अचानक ढह गई। छत ढ़हने से पास स्थित दीवारों और सीढि़यों को भी नुकसान पहुंचा है। मकान मालिक श्रीलाल रंगा के अनुसार सुबह करीब चार बजे बारिश के दौरान कमरे की छत अचानक ढह गई। इस कमरे के पास वाले कमरे में परिवार के सदस्य सोए हुए थे। छत ढहने से कमरे में रखा सामान मलबे में दबने से टूट गया। निगम स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास, जमादार जगदीश सहित क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे।

लक्ष्मीनाथ गणेश मंदिर परिसर की दीवार ढही

बीकानेर. नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर के पीछे की ओर बनी दीवार शुक्रवार सुबह अचानक ढह गई। बारिश के कारण दीवार का करीब दस फुट का हिस्सा गिर गया। मंदिर परिसर की दीवार में दरारे आई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजे यह दीवार गिर गई।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-room-ceiling-collapsed-7086733/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना