Human Intrest Story: बधाई हो...का आशीर्वाद देने वाले किन्नरों को यहां क्यों लोग दे रहे बधाई
बीकानेर. Human Intrest Story: किसी के घर में शादी हो या फिर पुत्र जन्म हुआ हो। या कोई खुशी का मौका हो। बधाई गाने के साथ ही जी भर का दुआएं लुटाने वाले किन्नरों ने बीकानेर से एक अनोखी पहल की है। यहां का किन्नर समाज गरीब बेटियों के हाथ पीले करवाने के लिए खुद आगे आया है। फिलहाल बिना बाप की सात बेटियों में से दो बेटियों की शादी का जिम्मा उठा कर यह समुदाय एक अनोखी शुरुआत करने जा रहा है, जिसके लिए उसे चारों ओर से बधाईयां और सराहना मिल रही हैं। कोरोनाकाल में भी दी थी सेवा कोरोना काल में अपने सेवा भाव, अस्पतालों में पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों से पहले भी चर्चित रहे बीकानेर के किन्नर समाज ने अब एक नई सामाजिक पहल की है। गरीब घरों की लड़कियों के हाथ पीले करने (विवाह कराने का) का बीड़ा उठा कर यहां के किन्नर समाज ने पूरे देश में एक नई नजीर पेश की है। फिलहाल शुरुआत उसने 22 अप्रेल को दो लड़कियों की शादी कराने का जिम्मा उठा कर की है। भविष्य में भी वह ऐसी पहल को विस्तार देंगे, ऐसा दृढ़ निश्चय इस समाज ने दर्शाया है। सारा खर्च उठाएंगे लड़कियों की शादी का सारा खर्चा किन्नर समाज उठाएगा और अपनी तरफ स...