Posts

Showing posts from April, 2022

Human Intrest Story: बधाई हो...का आशीर्वाद देने वाले किन्नरों को यहां क्यों लोग दे रहे बधाई

Image
बीकानेर. Human Intrest Story: किसी के घर में शादी हो या फिर पुत्र जन्म हुआ हो। या कोई खुशी का मौका हो। बधाई गाने के साथ ही जी भर का दुआएं लुटाने वाले किन्नरों ने बीकानेर से एक अनोखी पहल की है। यहां का किन्नर समाज गरीब बेटियों के हाथ पीले करवाने के लिए खुद आगे आया है। फिलहाल बिना बाप की सात बेटियों में से दो बेटियों की शादी का जिम्मा उठा कर यह समुदाय एक अनोखी शुरुआत करने जा रहा है, जिसके लिए उसे चारों ओर से बधाईयां और सराहना मिल रही हैं। कोरोनाकाल में भी दी थी सेवा कोरोना काल में अपने सेवा भाव, अस्पतालों में पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों से पहले भी चर्चित रहे बीकानेर के किन्नर समाज ने अब एक नई सामाजिक पहल की है। गरीब घरों की लड़कियों के हाथ पीले करने (विवाह कराने का) का बीड़ा उठा कर यहां के किन्नर समाज ने पूरे देश में एक नई नजीर पेश की है। फिलहाल शुरुआत उसने 22 अप्रेल को दो लड़कियों की शादी कराने का जिम्मा उठा कर की है। भविष्य में भी वह ऐसी पहल को विस्तार देंगे, ऐसा दृढ़ निश्चय इस समाज ने दर्शाया है। सारा खर्च उठाएंगे लड़कियों की शादी का सारा खर्चा किन्नर समाज उठाएगा और अपनी तरफ स...

IGNP: 17 दिन का पानी, 27 दिन का संकट...कैसे जीएगा जनजीवन

Image
बीकानेर. IGNP: पारा चढ़ने के साथ ही पानी की खपत बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ नहरबंदी से नहरी पानी मिलना बंद होने से अगले कुछ दिनों में पानी की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने एडवांस प्लान बनाया है। बीकानेर शहर में बीछवाल से पानी आपूर्ति वाले क्षेत्र में पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के साथ ही 22 अप्रेल के बाद पेयजल आपूर्ति में कटौती शुरू हो जाएगी। ग्रामीण अंचल में पानी का संकट पूर्णनहर बंदी के साथ ही शुरू हो जाएगा। हालांकि जलदाय विभाग ने नहरों व पौंड आदि में पानी स्टोरेज किया है। परन्तु एक से दूसरे गांव तक जीएलआर से पानी की आपूर्ति पहुंचने में परेशानी होने लगती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन राजीव दत्ता के अनुसार बीकानेर शहर को बीछवाल और शोभासर जलाशय से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शोभासर जलाशय में जलभंडारण के साथ नहर में भी पानी का भंडारण किया गया है। जबकि बीछवाल में केवल जलाशय में ही पानी का भंडारण है। 17 दिन का भंडारण, 27 दिन का संकट बीकानेर शहरी क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाले दोनों जलाशय में 17 दिन का जलभंडारण है। जबकि इंदिरा गांधी नहर में प...

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना

Image
बीकानेर. बीकानेर में गर्मी का दौर बदस्तूर जारी है। दिन में चलने वाली लू पसीना लाने के साथ खून सुखाती सी भी लग रही है। लिहाजा लू का भी प्रकोप निरंतर जारी है। सोमवार को भी यही आलम रहा, जब पूरे दिन भीषण लू चली। हालांकि दोपहर बाद धूल भरे वातावरण ने धीरे-धीरे सूर्य को ढंकना शुरू किया और शाम से पहले ही सूर्य देव धूल के इन गुबारों के पीछे चले गए, लेकिन उन्होंने आग बरसाने में जैसे कोई रियायत नहीं की। शाम सात-आठ बजे तक गर्म हवा के थपेड़े चेहरे व बदन के खुले हिस्सों को भीषण गर्मी का अहसास कराते रहे। पारा भी 42.8 डिग्री के अधिकतम और 28 डिग्री के न्यूनतम आंकड़ों के साथ रात और दिन गर्मी का अहसास कराता रहा। गौरतलब है कि रविवार को बीकानेर के पारे ने राजस्थान अधिकतम तापमान में अपने नाम दिन का रिकॉर्ड दर्ज करवाया था, जब अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ था। एक दिन पहले यानी शनिवार को भी अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री के आसपास रहा, जिसने चिलचिलाती गर्मी का अहसास कराया। आंखों पर चश्मा, मुंह पर गमछा-दुपट्टा बीकानेर में सोमवार की सुबह तल्ख गर्मी के साथ शुरू हुई। आठ बजे सुबह से ही गर्म हवाओं ने फिजां में अप...

Bikaner Weather: सूर्य धूल के पीछे से भी सुखाता रहा खून, पारा 42.8 पर, धूलभरी आंधी की संभावना

Image
बीकानेर. Bikaner Weather: बीकानेर में गर्मी का दौर बदस्तूर जारी है। दिन में चलने वाली लू पसीना लाने के साथ खून सुखाती सी भी लग रही है। लिहाजा लू का भी प्रकोप निरंतर जारी है। सोमवार को भी यही आलम रहा, जब पूरे दिन भीषण लू चली। हालांकि दोपहर बाद धूल भरे वातावरण ने धीरे-धीरे सूर्य को ढंकना शुरू किया और शाम से पहले ही सूर्य देव धूल के इन गुबारों के पीछे चले गए, लेकिन उन्होंने आग बरसाने में जैसे कोई रियायत नहीं की। शाम सात-आठ बजे तक गर्म हवा के थपेड़े चेहरे व बदन के खुले हिस्सों को भीषण गर्मी का अहसास कराते रहे। पारा भी 42.8 डिग्री के अधिकतम और 28 डिग्री के न्यूनतम आंकड़ों के साथ रात और दिन गर्मी का अहसास कराता रहा। गौरतलब है कि रविवार को बीकानेर के पारे ने राजस्थान अधिकतम तापमान में अपने नाम दिन का रिकॉर्ड दर्ज करवाया था, जब अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ था। एक दिन पहले यानी शनिवार को भी अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री के आसपास रहा, जिसने चिलचिलाती गर्मी का अहसास कराया। सड़कों पर कम रहा आवागमन बीकानेर में सोमवार की सुबह तल्ख गर्मी के साथ शुरू हुई। आठ बजे सुबह से ही गर्म हवाओं ने फिजां म...

पीबीएम अस्पताल में मरीजों को बाजार से नहीं लाने होंगे सर्जरी उपकरण व दवा

Image
बीकानेर. प्रदेश सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए निरोगी योजना के तहत बजट में की घोषणाओं को अब धरातल पर लागू दिया है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को अस्पताल पहुंचने के बाद किसी भी तरह का शुल्क वसूल नहीं किया जा सकेगा। दवा, जांचें और सर्जरी उपकरण तक सरकारी खर्च पर मुहैया कराए जाएंगे। भर्ती मरीजों को दवा लाने, जांच रिपोर्ट लाने के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं निकालने पड़ेंगे। मरीजों को बेड पर वार्ड में कार्यरत नर्सिंगकर्मी दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित नर्सिंगकर्मी व चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमेटी गठित, हैल्पडेस्क बनेगी पीबीएम अस्पताल में मरीजों से दवाएं बाहर से मंगवाई जा रही है या नहीं। दवाएं समय पर मिल रही है या नहीं। उपचार में बेवजह देरी तो नहीं हो रही। इन सभी बिन्दुओं की मॉनिटङ्क्षरग पीबीएम अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटियां अलग-अलग करेंगी। कमेटी की जांच में अगर किसी मरीज से दवा बाहर से मंगवाई या उसे पर्ची देकर भेजा गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पीबीएम अस्पताल में हेल्प विकस...

बोलेरो ने साइकिल को मारी टक्कर, सवार की मौत

Image
बीकानेर. साइकिल से घर का सामान लेने जा रहे जा रहे एक व्यक्ति को बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कोटगेट व गंगाशहर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कोटगेट थाने के हैडकांस्टेबल गिरधारी दान ने बताया कि उत्तरप्रदेश के जालपुरा निवासी ओमप्रकाश (37) पुत्र फिरतू राम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता है। रविवार दोपहर को वह साइकिल लेकर फैक्ट्री से निकला। वह बाजार से घरेलू सामान लेने जा रहा था। पांच नंबर रोड पर पहुंचा तब एक बोलेरो गाड़ी ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। चालक को छुड़ा ले गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हादसे के बाद बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। तभी वहां पर चार-पांच लोग आए, जो चालक को छुड़ा कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया। हैडकांस्टेबल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करा...

अब लाइन के अंदर खड़े रखने होंगे ठेले गाड़े

Image
अब लाइन के अंदर खड़े रखने होंगे ठेले गाड़े निर्धारित लाइन से बाहर खड़े होने वाले ठेले गाड़ों का सामान जब्त होने व शास्ति लगाने की भी कार्रवाई निगम कर सकता है। बीकानेर. फड़ बाजार में सुचारु यातायात और आमजन को राहत दिलवाने के लिए नगर निगम प्रशासन की कवायद जारी है। शनिवार को ठेले गाड़ों के लिए दो लाइन का फार्मूला बनाने के बाद रविवार को निगम ने फड़ बाजार में ठेले गाडो के लिए सफेद लाइन निर्धारित की। इस सफेद लाइन के अंदर ही ठेला गाडों को खड़ा रखना होगा। निर्धारित लाइन से बाहर खड़े होने वाले ठेले गाड़ों का सामान जब्त होने व शास्ति लगाने की भी कार्रवाई निगम कर सकता है। निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम स्वच्छता निरीक्षक ओम प्रकाश जावा और बुलाकी सियोता के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने रविवार को फड़ बाजार में ठेले गाडो के लिए सफेद लाइन निर्धारित की। स्वच्छता निरीक्षक ओम प्रकाश जावा ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर सफेद लाइङ्क्षनग की गई है। अब ठेले गाड़ो को इस लाइन के अंदर ही खड़े रहकर अपने ठेले गाडो का संचालन करना होगा। लाइन का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब...

फिर से खुलेगा साइकिल अकादमी का ताला

Image
अतुल आचार्य बीकानेर. कोरोना के बाद से बंद पड़ी प्रदेश की एकमात्र साइकिल अकादमी का ताला अब फिर से खोलने को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। कोरोना से पहले किराए के भवन में यह अकादमी आयोजित होती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसको बंद कर भवन को खाली कर दिया गया था। कुछ समय पहले इसके स्थाई भवन को लेकर प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। प्रदेश के कई जगहों के खिलाड़ी इस अकादमी में अभ्यास करते थे। लेकिन इसके बंद होने के कारण खिलाडिय़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार मई में इसका ट्रायल आयोजित होगा, इसके बाद एक बार फिर से यह शुरू हो सकेगी। हालांकि अकादमी का खुद का भवन नहीं होने के कारण एक बार फिर यह किराए के भवन में ही संचालित होगी। मई में होगा ट्रायल राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से संचालित अकादमियों के संचालन को लेकर मई में चयन स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत साइकिल अकादमी के लिए चयन स्पर्धा का पंजीकरण 13 मई को सवाई मानङ्क्षसह स्टेडियम जयपुर में होगा। इसमें चयन के लिए न्यूनतम आयु 13 व अधिकतम 16 वर्ष है। दो साल से बंद साइकिङ्क्षलग खेल अकादमी 2018 में शुरू की ...

अंबेडकर जयंती पर निकली महारैली, जगह-जगह स्वागत

Image
बीकानेर. भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गुरुवार को शहर में महारैली निकाली गई। एम एम ग्राउंड से अंबेडकर सर्कल तक निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ढोल, नगाड़ो और डीजे के साथ निकाली गई रैली में लोग वाहनों सहित दुपहिया वाहनों और पैदल शामिल हुए। बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी शामिल हुई। महारैली में कई युवा हाथों में तिरंगा लेकर भी शामिल हुए। डीजे पर देशभक्ति गीतों की धुनों के साथ-साथ डॉ. अंबेडकर के जयकारे गूंजते रहे व बच्चे व युवा नाचते-गाते रैली में शामिल हुए। चन्द्रशेखर चांवरिया के अनुसार महारैली एम एम ग्राउंड से जस्सूसर गेट, चौंखूटी पुलिया, पाबूबारी, कसाईबारी, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्कल, पब्लिक पार्क, तुलसी सर्कल होते हुए अंबेडकर सर्कल पहुंची और मुख्य समारोह में शामिल हुई। महारैली के दौरान पुलिस का पुख्ता जाब्ता शामिल रहा।   जगह-जगह मनुहार, पुष्पवर्षा से स्वागत महारैली के दौरान पूरे मार्ग में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह शीतल जल, छाछ, शिकंजी, नाश्ता आदि की मनुहार की गई। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ...

तेज आंधी से विद्युत पोल व पेड़ टूटे, कटी फसलें उड़ी

Image
तेज आंधी से विद्युत पोल व पेड़ टूटे, कटी फसलें उड़ी श्रीडूंगरगढ़. क्षेत्र में बुधवार शाम को आई तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है। बेमौसम आई तेज आंधी से क्षेत्र के सैंकडों खेतों में कटाई कर एकत्र की गई चने, गेहूं की फसलों को उड़ गई। तहसील के दक्षिणी छोर के गांवों में भारी नुकसान हुआ। लिखमीसर से ऊपनी जाने वाली सड़क पर कई पेड़ टूट कर गिरने के कारण सड़क अवरूद्ध हो गया। बिजली विभाग को भी इस आंधी से बड़ा नुकसान हुआ है एवं इस क्षेत्र के 15 गांव पूर्णतया अंधेरे में डूब गए। गांव बापेऊ, राजेडू, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराना, जाखासर, कुनपालसर, राणासर, सोनियासर मिठिया, सोनियासर गोदारान, सोनियासर ऊंचाईड़ा, सोनियासर शिवदानसिंह सहित कई गांवों में घरेलू एवं कृषि कुंओं की सप्लाई बंद हो गई है। निगम द्वारा विधुत सप्लाई सुचारू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए है। नोखा क्षेत्र में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और दोपहर बाद अंधड़ के साथ बूंदाबांदी हुई। शाम चार बजे के बाद धूलभरी आंधी आई और बाद में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं कस्बे में अंधड़ से बिजली लाइन में फाल्ट आने व तार टूटने से घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रही ज...

हथियारों के साथ दो युवकों को पकड़ा, तीन पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त

Image
बीकानेर. अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस ने कार्रवाई कर दो युवकाें को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। तीन थानों की पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ देशनोक थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि जामसर एसएचओ पवन कुमार सिंह को अवैध हथियार बीकानेर आने की सूचना मिली। एसएचओ की सूचना पर देशनोक थाने को अलर्ट किया गया। देशनोक, जामसर व कोतवाली एसएचओ के साथ डीएसटी टीम के सदस्यों ने मंगलवार शाम को देशनोक थाना क्षेत्र में देशनोक-जेगला फांटे के पास घेराबंदी कर दो युवकों को दबोचा। पुलिस टीम ने पलाना निवासी पवन 22 पुत्र नारायणराम जाट, बरसिंहसर निवासी बजरंग उर्फ विजयपाल 22 पुत्र हरदीनराम जाट को पकड़ने के बाद उनकी तलाशी ली। आरोपियों के पास तीन पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं हथियारों को जब्त कर लिया। बीकानेर में घुसते ही दबोचा एएसपी ने बताया कि दोनों युवक बिहार व एमपी से हथियार खरीद कर लाए थे। आरोपी सोमवार शाम...

खड़े ट्रोले को पीछे से डंपर ने मारी टक्कर

Image
श्रीडूंगरगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हेमासर के पास रविवार देर रात्रि करीब 3 बजे एक खड़े ट्रोले को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में खड़े ट्रोले का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एसआइ बलबीर सिंह ने बताया कि बजरी से भरा एक ट्रोला सड़क पर खड़ा था और चालक बजरंग पुत्र मांगीलाल जाट निवासी राजेरा ट्रोले की हेडलाइट ठीक कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने सड़क पर खड़े ट्रोले को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रोला सड़क पर आगे की तरफ लुढ़क गया और हेडलाइट ठीक कर रहा चालक गिर गया जिससे ट्रोले का टायर चालक के पैरों को कुचलते हुए ऊपर से निकल गया। सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक बजरंग को बीकानेर पीबीएम में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। दुकान से महिला ने चुराया सामान, शांतिभंग में गिरफ्तार लूणकरनसर . यहां बाजार में एक दुकान से सामान उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कांकड़वाला के 5 सीएचडी निवासी मीरां बावरी को शांतिभंग करने के मामले में बाजार से गिरफ्तार किया है। जानकारी के...

पायलट और राहुल गांधी के बीच मेल-मुलाकात पर सीएम ने ली  यह चुटकी

Image
बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिन बीकानेर में रहे। इस दौरान पत्रकार वार्ता में पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है। राहुल गांधी एक मात्र विपक्ष में नेता हैं, जो सात साल से प्रधानमंत्री मोदी को हर मामले में चेता रहे हैं। सचिन पायलट और राहुल गांंधी की हालिया मुलाकात के सवाल को गहलोत ने यह चुटकी लेकर टाल दिया कि दिल्ली में कैमरे नहीं फिट कर रखे, जिससे पता चल सके कि किससे-किसकी मुलाकात हुई। बीकानेर में तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में चढ़े सियासी पारे के साथ बीकानेर की गर्मी ने मुख्यमंत्री गहलोत के भी पसीने छुड़ा दिए। वे जनसुनवाई और बीकानेर में दोपहर तक प्रवास के दौरान बार-बार पसीना पोंछते नजर आए। साथ ही बार-बार पानी पीकर गर्मी से निजात पाने की जुगत में दिखे।आस्ट्रेलिया व इथोपिया में लगा पैसा कहां से आया, बताएं शेखावत पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर निशारा साधा। गहलोत ने कहा की संजीवनी क्रेडिट सोसायटी से गजेंद्र सिंह का क्या सम्बन्ध हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए। संजीवनी...

ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया...

Image
बीकानेर. भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व रविवार को घर-घर और राम मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीराम की मूर्तियों का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर आरती की गई। मध्याह्न के समय घर और मंदिर भगवान श्रीराम के जयकारो से गूंज उठे। झालर की झंकार, घंटियों की टंकार के बीच भगवान श्रीराम की आरती की गई। घरों और मंदिरों में भगवान राम के जन्म की खुशियां मनाई गई। रामनवमी पर मंदिरों में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। दर्शन-पूजन का क्रम रात तक चलता रहा। इस दौरान कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, नवाह्न पारायण पाठ के आयोजन हुए। रामनवमी पर मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम चलता रहा।     जन्म कुंडली का वाचन तेलीवाड़ा चौक िस्थत रघुनाथ मंदिर में दशकों पुरानी परम्परा के तहत हनुमान प्रतिमा के समक्ष भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन हुआ। मध्याह्न के दौरान भगवान श्रीराम की आरती के बाद जन्म कुंडली का वाचन हुआ। लक्ष्मीनारायण रंगा ने हस्तलिखित भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन किया। इससे पहले हनुमान प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई। कुंडली वाचन के बाद ...

नवरात्र अनुष्ठान की पूर्णाहुति, घरों-मंदिरों में कन्या पूजन

Image
बीकानेर. शक्ति की उपासना का नौ दिवसीय नवरात्र पूजन अनुष्ठान रविवार को सम्पन्न हुआ। घरों और मंदिरों में देवी मूर्तियों का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, आरती की गई। नौ दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर देवी पाठ और मंत्रों के उच्चारण के बीच हवन में आहुतियां दी गई। अंतिम नवरात्र पर शहर में िस्थत देवी मंदिरों में अलसुबह से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से देर रात तक देवी मंदिर माता के जयकारों से गूंजते रहे। मंदिरों में कन्या पूजन और धार्मिक अनुष्ठान हुए। घर-घर में चल रहे नौ दिवसीय पूजन-अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर हवन में आहुतियां दी गई। तेल, सिंदूर, मालीपाना, बर्ग आदि पूजन सामग्री से देवी मूर्तियों का पूजन कर आरती की गई। लापसी का विशेष भोग अर्पित किया गया। नौ दिनों तक देवी उपासना करने वाले श्रद्धालुओं ने व्रत-अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। घरों व मंदिरों में भजन, स्तुति गान के आयोजन हुए।     हवन में आहूतियां, कन्या पूजन नत्थूसर बास िस्थत श्री मोहन गुरु शिव शक्ति आश्रम में चल रहे नवरात्र पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। मंदिर पुजारी सुरेन्द्र ओझा के अनुसार मां भगवती दुर्गा और ...

चाइनीज मांझे से युवक की कटी गर्दन, मौत, इस तरह करें बचाव

Image
सदर थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक राकेश उर्फ रज्जू पुत्र आत्माराम मारु की मौत हो गई। रावतों का मोहल्ला निवासी राकेश घर से म्यूजियम की तरफ जा रहा था। वीर दुर्गादास सर्किल के पास चाइनीज मांझे में उसकी गर्दन उलझ गई। मांझे से गला कट गया और खून की धारा-सी बहने लगी। हादसे के बाद वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राकेश रविवार को बाइक से जेएनवीसी कॉलोनी जा रहा था। सार्दुल सर्किल के पास टेलीफोन एक्सचेंज के सामने वह चाइनीज मांझे में उलझ कर नीचे सड़क पर गिर गया। उसकी गर्दन पर काफी गहरा घाव हो गया। पीबीएम के चिकित्सकों के मुताबिक राकेश की गर्दन के एक तरफ चाइनीज मांझे की वजह से काफी गहरा घाव हो गया था। उसका खून काफी बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक जब अस्पताल आया तब उसकी सांसे चल रही थी। हालांकि चिकित्सक उसका इलाज करते, उससे पहले ही दम टूट गया। अब तो चेतो प्रशासन चाइनीज मांझे से हर साल हादसे होते हैं। जिला प्रशासन चाइनीज मांझे पर रोक के आदेश जा भी करता है लेकिन इन आदेशों की कोई पालना नहीं होती। नतीजन शह...

किसान के खेत की जगह कागजों में 'बीज'  दिए मूंग

Image
दिनेश कुमार स्वामी बीकानेर . किसानों को पिछले साल खरीफ की बुवाई के दौरान खेत में बोने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए उन्नत किस्म के मूंग के बीजों की किट को वितरण व्यवस्था के कार्मिकों ने कागजों में ही निपटा दिया। पांच हजार से अधिक किसानों को मुफ्त में देने के लिए कृषि विभाग को मिली मूंग की चार किलो की थैली कहां गई, यह किसी को पता नहीं। बस थैली जिस किसान को देना रेकॉर्ड में दर्ज है, उस तक नहीं पहुंची। पत्रिका ने खाजूवाला क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों के जिन किसानों को मूंग के बीज बांटना रेकॉर्ड में दर्ज है, उनकी पड़ताल की, तो हैरान करने वाला सच सामने आया। रेकॉर्ड में कुछ किसानों के नाम तो फर्जी लिखे हुए है। कुछ के नाम तो दर्ज किए गए लेकिन, उन्हें बीज की किट मिली ही नहीं। जबकि कुछ किसानों के नाम दो-दो बार लिखकर कागजी खानापूर्ति की हुई है। किसानों को रबी और खरीफ की फसल के दौरान उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए सरकार बीज निगम, कृषि अनुसंधान केन्द्रों व अन्य बीज उत्पादकों से बीज तैयार करवाती है। रबी में जहां चने का बीज बांटा गया, वहीं खरीफ में पिछले साल मूंग की पांच हजार से अधि...

यहां हनुमान को सुनाते है भगवान रामचन्द्र की जन्म कुंडली

Image
बीकानेर. भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। राम मंदिरों में अभिषेक-पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन होते है। सुंदरकांड पाठ, नवाह्न पारायण पाठ सहित रामचरित मानस पाठ की चौपाईयां गूंजती है। राम मंदिरों में अलसुबह से देर रात तक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होते है। बीकानेर के तेलीवाड़ा चौक िस्थत रघुनाथ मंदिर में इस दिन भगवान श्रीराम की जन्मकुंडली के वाचन की अनूठी परम्परा है। बताया जा रहा है कि यह परम्परा दशकों से चल रही है। इस दौरान भगवान राम, सीता और कृष्ण की मूर्तियों का अभिषेक, पूजन कर आरती की जाती है। पंचामृत और प्रसाद का वितरण होता है।   हनुमान को सुनाते है रामचन्द्र की कुंडली रामनवमी के दिन मध्याह्न के समय मंदिर परिसर में स्थापित वीर हनुमान की मूर्ति के समक्ष भगवान श्रीराम की जन्मकुंडली का वाचन होता है। रघुनाथ महोत्सव समिति से जुड़े विष्णुदत्त व्यास के अनुसार इस बार 10 अप्रेल को इस परम्परा का निर्वहन होगा।   दशकों से चल रही परम्परा तेलीवाड़ा चौक रघुनाथ मंदिर में भगवान रामचन्द्र की कुंडली का वाचन दशकों से चल रहा है। ...

कुछ देर में मुख्यमंत्री करेंगे जनसुनवाई

Image
कुछ देर में मुख्यमंत्री करेंगे जनसुनवाई बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर दौरे के दूसरे दिन रविवार को जनसुनवाई करेंगे। इसको लेकर सुबह 7 बजे से सर्किट हाउस में लोग पंहुचने शुरू हो गए। सर्किट हाउस में सीएम की जनसुनवाई को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। इसको लेकर लोगों ने पहुंचकर जनसुनवाई के लिए पंजीयन करवाया। सुबह 9 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम सर्किट हाउस में रखा गया है। मुख्यमंत्री शनिवार को एनएसयूआई के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर पहुंचे है। बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच के कार्यक्रम में अपने एनएसयूआइ प्रदेशाध्यक्ष के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बीकानेर से जुड़े किस्से सुनाए। गहलोत ने कहा कि एक बार यहां पर एनएसयूआइ का कार्यक्रम रखा। यहां आए तो जिसे जिम्मेदारी दी हुई थी, वह गायब हो गए। बीकानेर के भवानीशंकर शर्मा मिले और उनकी मदद से कार्यक्रम किया। इसी तरह उन्होंने एक और किस्सा साझा किया। गहलोत ने कहा कि देशनोक में एनएसयूआइ का सम्मेलन करने आए। वहां से बीकानेर लौटते रात हो गई। यहां से जयपुर के लिए सभी बसें निकल चुकी थीं। ऐसे में ठेलों पर सोकर...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे बीकानेर

Image
बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जयपुर से हैलीकॉप्टर से बीकानेर पहुंचे। यहां रविन्द्र रंगमंच में रखे गए एनएसयूआइ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने बीकानेर पहुंचे है। इसके बाद रात्रि विश्राम कर रविवार को भी बीकानेर में ही रहेंगे। कल करेंगे जनसुनवाई मुख्यमंत्री गहलोत 10 अप्रेल को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद एसपी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर सुबह करीब 11.15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे। 12 सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया कि एनएसयूआइ के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा, एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी सहित कई मंत्री शामिल होंगे। रवीन्द्र रंगमंच में कार्यक्रम स्थल पर 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई। कल्ला, भाटी और मेघवाल भी यहां बीकानेर. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर ङ्क्षसह भाटी, आपदा प्रबंधन मंत्री ग...