फिर से खुलेगा साइकिल अकादमी का ताला
अतुल आचार्य
बीकानेर. कोरोना के बाद से बंद पड़ी प्रदेश की एकमात्र साइकिल अकादमी का ताला अब फिर से खोलने को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। कोरोना से पहले किराए के भवन में यह अकादमी आयोजित होती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसको बंद कर भवन को खाली कर दिया गया था। कुछ समय पहले इसके स्थाई भवन को लेकर प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। प्रदेश के कई जगहों के खिलाड़ी इस अकादमी में अभ्यास करते थे। लेकिन इसके बंद होने के कारण खिलाडिय़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार मई में इसका ट्रायल आयोजित होगा, इसके बाद एक बार फिर से यह शुरू हो सकेगी। हालांकि अकादमी का खुद का भवन नहीं होने के कारण एक बार फिर यह किराए के भवन में ही संचालित होगी।
मई में होगा ट्रायल
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से संचालित अकादमियों के संचालन को लेकर मई में चयन स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत साइकिल अकादमी के लिए चयन स्पर्धा का पंजीकरण 13 मई को सवाई मानङ्क्षसह स्टेडियम जयपुर में होगा। इसमें चयन के लिए न्यूनतम आयु 13 व अधिकतम 16 वर्ष है।
दो साल से बंद
साइकिङ्क्षलग खेल अकादमी 2018 में शुरू की गई थी। स्थाई भवन नहीं होने के कारण किराये के भवन में इसको संचालित करना पड़ रहा था। लेकिन मार्च 2020 में बंद कर दिया गया। इसके बाद इस भवन को भी मुख्यालय के निर्देश के बाद खाली कर दिया गया। हालंकि कुछ समय पहले अकादमी के भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया था। लेकिन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण एक बार फिर किराए के भवन में ही इस अकादमी को शुरू किया जाएगा। अकादमी के लिए मई में चयन स्पार्धा होगी और इसके बाद फिर से शुरू किया जाएगा।
जल्द होगी शुरू
&साइकिल एकेडमी के लिए जल्द ही ट्रायल आयोजित होना है, ट्रायल होने के बाद यह शुरू होगी। साथ ही इसके स्थाई भवन के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया था।
- कपिल मिर्धा, जिला खेल अधिकारी
यह थी खिलाडिय़ों की स्थिति
वर्ष खिलाड़ी
2018 15
2019 11
source https://www.patrika.com/bikaner-news/cycle-academy-bikaner-7470855/
Comments
Post a Comment