यशपाल को फिर बीकानेर शहर कांग्रेस की कमान

बीकानेर. शहर जिला कांग्रेस की कमान पार्टी ने एक बार फिर यशपाल गहलोत को सौंपी है। पांच साल से अधिक शहर कांग्रेस को लीड कर रहे गहलोत को फिर से जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा बुधवार को की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यशपाल को शहर जिलाध्यक्ष घोषित करने के साथ ही उनके समर्थकों ने खुशी मनाई।

यशपाल ने आगे भी शहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सहजत दिखाते हुए पार्टी के सभी लोगों को एकजुट कर मजबूत करने की बात कही है। उनके निवास पर समर्थक बधाई देने जुटे रहे। वहीं अब देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/yashpal-gehlot-district-president-of-congress-7201667/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना