Posts

Showing posts from December, 2021

अब कुम-कुम पत्री के साथ वेडिंग डिजिटल कार्ड भी

Image
बीकानेर. घर में शादी हो या नए घर का मुहूर्त। निमंत्रण देने के लिए घर-परिवार और जान पहचान के लोगों के घर तक जाना ही पड़ता है। अब शादी की कुम-कुम पत्री के साथ डिजिटल वेडिंग कार्ड तैयार करान शादी के कामों में सबसे ऊपर रहता है। खासकर कोरोना काल के बाद से लोग निमंत्रण कार्ड छपवाने के साथ उसकी डिजिटल कॉपी जरूर तैयार करवाते है। कार्ड भले ही पहुंचे या नहीं पहुंचे हर मेहमान तक डिजिटल कार्ड जरूर पहुंचाया जाता है। इसके लिए बकायदा मेहमानों की सूची के साथ उनके मोबाइल नम्बर की सूची भी बनने लगी है। जिससे सोशल मीडिया की मदद से डिजिटल कार्ड को भेजा जा सके। यह कार्ड फोटो फोर्मेट के साथ वीडियो फोर्मेट में बनाए जाते है। प्रिंट कार्ड से भी ज्यादा खर्च लोग अब डिजिटल कार्ड को डिजाइन कराने पर करने लगे है। नए-नए डिजिटल कार्ड की डिमांड समय के साथ साथ बाजार डिजिटल कार्ड भी नए-नए तरीकों के आ रहे है। विभिन्न तरीकों की डिजाइनों के डिजिटल कार्ड बाजार में मौजूद है। जहां पहले डिजिटल कार्ड केवल पीडीएफ या इमेज में आते थे। वहीं अब नए तरीकों के वीडियो में यह कार्ड बन रहे है। इससे जुड़े लोगों का कहना है की बाजार में इन...

दो बार यशपाल को टिकट देकर वापस ली, संयम रखने पर पुरस्कार में पार्टी ने फिर सौंपी बीकानेर की कमान

Image
बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में संभवत: यह पहला वाकया था जब एक प्रत्याशी को पहले एक विधानसभा सीट से चुनाव की टिकट दी। फिर बदलकर दूसरे विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया। परन्तु दोनों ही सीट पर चुनाव नहीं लड़ाते हुए टिकट वापस ले ली। एेसे में संयम का परिचय देते हुए चुपचाप पार्टी के लिए काम करते रहने का पुरस्कार यशपाल गहलोत को अब मिला है। प्रदेश कांग्रेस ने यशपाल गहलोत को फिर से कांग्रेस का बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। यशपाल पांच साल से अधिक समय से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष है। बुधवार को यशपाल को फिर जिलाध्यक्ष घोषित करने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। मंत्री बीडी कल्ला के परिवार के सदस्यों समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में थे। परन्तु कांग्रेस हाईकमान की ओर से फिर से यशपाल गहलोत को ही बीकानेर की कमान सौंपने का फैसला कर सबको चौंका दिया। यशपाल ने आगे भी शहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सहजत दिखाते हुए पार्टी के सभी लोगों को एकजुट कर मजबूत करने की बात कही है। उनके निवास पर समर्थक बधाई देने जुटे। वहीं अब कांग्रेस नेता देहात कांग...

बारह नए ऑक्सीजन प्लांटों में से आठ ही बने, जरूरत नहीं होने से छह पड़े है बंद

Image
पत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट बीकानेर. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के लिए ऑक्सीजन की परेशानी पैदा होने पर पीबीएम अस्पताल में १२ नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने स्वीकृत किए गए। इनमें से ८ ऑक्सीजन प्लांट तैयार भी हो चुके है और शेष ४ को लगाया जाना है। अब मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता बहुत ही कम रह जाने से नए बने आठ प्लांटों में से छह को बंद किया हुआ है। अस्पताल प्रबंधन और केन्द्र व राज्य सरकार का मानना है कि जिस तरह से कोरोना का लगातार वेरिएंट बदल रहा है। थोड़े-थोड़े अंतराल पर फिर कोरोना वायरस फैलने लगात है। एेसे में ऑक्सीजन की भारी मांग की स्थिति पैदा होने पर यह ऑक्सीजन प्लांट मददगार साबित होंगे। अब फिर सार-संभाल शुरू कोरोना की लहर के दौरान मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन के लिए पीबीएम अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जैसे-तैसे ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। इसके बाद १२ प्लांट स्वीकृत हुए लेकिन ऑक्सीजन की मांग बहुत कम रह जाने से चार स्थापित नहीं किए गए। अब कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे और कोरोना मरीजों के फिर से सामने आना शुरू होने के चलते ऑक्सीजन प्लांटों की सार-संभाल शुरू ...

दिन भर छाए बादल, तापमान बढ़ा

Image
बीकानेर . अंचल में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर पर बन रहे तंत्र का असर बुधवार को दिखाई दिया। इस दौरान दिन भर बादल छाए रहे। बादलों के असर से तापमान न्यूनतम पारा फिर से पांच डिग्री उछल गया वहीं अधिकतम में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने देश के पूर्व और पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में विक्षोभ के चलते दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं वर्षा की संभावना व्यक्त की थी। हांलांकि प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भाग में इससे अछूता रहा था लेकिन बीकानेर अंचल में बादलों ने डेरा जमाए रखा। सुबह सूर्योदय के समय धूप नहीं निकली। हल्के काले भूरे बदलियों की आवाजाही लगी रही। बीच-बीच में धूप चमकती रही लेकिन अधिकांश समय बादल ही छाए रहे। यह स्थिति शाम तक बनी रही। जहां मंगलवार को न्यूनतम पारा एकाएक गिरकर १०.१ डिग्री पर आ गया था वहीं बुधवार को फिर से पांच डिग्री बढ़कर १५.७ दर्ज हुआ। अधिकतम तीन डिग्री गिरा जो २५.२ डिग्री दर्ज किया गया। दिन में हल्की हवा भी चलती रही इससे सर्दी का असर भी बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बीकानेर अंचल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है source https://www.patrika.com/b...

एक सप्ताह में बनेगा सेल्फी पॉइंट, रानी बाजार आरयूबी कार्यस्थल का मुआयना

Image
बीकानेर. रानी बाजार क्षेत्र में रेल फाटक पर जल्द आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू होगा। नगर विकास न्यास ने इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिया है। बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने सिटी राउंड के दौरान यहां बनने वाले आरयूबी कार्यस्थल का निरीक्षण किया। मेहता ने न्यास अधिकारियों को कार्य जल्द प्रारंभ करवाने और निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो, इसको सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेहता ने मटका गली और आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया और बताया कि सांखला फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की संभावनाओं के मद्देनजर कंसंलटेंट की ओर से ड्राइंग प्राप्त हो चुकी है। वहीं मेहता ने सूरसागर पर एक सप्ताह में सेल्फी पॉइंट का निर्माण करने और यहां साफ -सफाई व सभी लाइटें चालू रखने व सूरसागर में पर्याप्त पानी रखने के निर्देश दिए। दो सर्कल मॉडल के रूप में होंगे विकसित मेहता ने पंचशती और मेजर पूर्ण सिंह सर्कल का अवलोकन किया तथा इनके सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों सर्कलों को 'मॉडलÓ के रूप में विकसित किया जाए। इनमें आकर्षक लाइटिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं सड़क, साफ-सफाई, पत्थर की रैलिंग आदि बनाई जाएगी।मे...

तीन दिन चलेगा ऊंट उत्सव, धोरों पर नाचेंगे ऊंट, होंगी प्रतियोगिताएं

Image
बीकानेर. अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव इस बार तीन दिनों तक चलेगा। पहले दिन पुराने शहर से लेकर सूरसागर तक हैरिटेज वाॅक निकलेगी। दूसरे दिन के कार्यक्रम डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में होंगे। वहीं एक दिन की सभी गतिविधियां रायसर के धोरों में आयोजित होंगी। इस दौरान बर्ड फेस्टिवल तथा अमृता हाट का आयोजन होगा। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। शहर के सार्वजनिक स्थलों पर विशेष साज-सज्जा की जाएगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को ऊंट उत्सव की तैयारी बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीकानेर की कला, संस्कृति, खानपान और पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर महोत्सव को वृहद् स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में देशी और विदेशी मेहमान भागीदारी निभाएं, इसके प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि यह उत्सव 7 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके तीन दिनों के कार्यक्रमों के प्रस्ताव गुरुवार तक उपलब्ध करवाने के निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए। मेहता ने कहा कि महोत्सव के पहले दिन हैरिटेज वाॅक होगी। यह पुराने शहर से होकर सूरसागर पहुंचेगी। जहां सांस्कृतिक संध्या के साथ पहले दिन के कार्...

यशपाल को फिर बीकानेर शहर कांग्रेस की कमान

Image
बीकानेर. शहर जिला कांग्रेस की कमान पार्टी ने एक बार फिर यशपाल गहलोत को सौंपी है। पांच साल से अधिक शहर कांग्रेस को लीड कर रहे गहलोत को फिर से जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा बुधवार को की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यशपाल को शहर जिलाध्यक्ष घोषित करने के साथ ही उनके समर्थकों ने खुशी मनाई। यशपाल ने आगे भी शहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सहजत दिखाते हुए पार्टी के सभी लोगों को एकजुट कर मजबूत करने की बात कही है। उनके निवास पर समर्थक बधाई देने जुटे रहे। वहीं अब देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है। source https://www.patrika.com/bikaner-news/yashpal-gehlot-district-president-of-congress-7201667/

बीस हजार पेंशनर्स के लिए एक काउंटर, कतार में उलझा उपचार

Image
बृजमोहन आचार्य बीकानेर. प्रदेश में कैशलैस दवा तथा इलाज के लिए राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) शुरू की गई है। इससे पेंशनर तथा कर्मचारी राहत से ज्यादा आहत हो रहे हैं। इलाज कराने के लिए पीबीएम अस्पताल आ रहे पेंशनरों तथा कर्मचारियों का आधा दिन पर्ची बनाने में ही निकल जाता है। शेष समय चिकित्सकों को दिखाने के लिए लम्बी कतार में खड़े-खड़े बीत जाता है। ऐसे में इलाज के लिए आए मरीज परेशान हो रहे हैं। ऐसे में योजना की खामियों को दूर किए बिना पेंशनर्स और कार्मिकों की सहूलियत के लिए किया गया यह बदलाव फायदेमंद साबित होता नहीं दिख रहा।पेंशनर्स एवं कर्मचारियों का कहना है कि इससे तो पहले की योजनाएं ही ठीक थी। कम से कम चिकित्सक को दिखाने का समय तो मिल जाता है। इस योजना का एक ही काउंटर होना लम्बी कतार लगने का सबसे बड़ा कारण है। दवा भी पूरी नहीं मिलती पर्ची में दवा भी संबंधित दवा की दुकानों पर पूरी नहीं मिलती। दवाई के लिए सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की दुकान व अधिकृत निजी मेडिकल पर जाना होता है। कहीं भी पूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं है। एनएसी जारी नहीं करेंगे अगर भंडार के मेडिकल स्टोर पर...

चेतन हुए धूणे, देर रात तक चर्चाओं के साथ खान-पान के दौर

Image
-विमल छंगाणी बीकानेर. धूणे शहर की संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। सर्दियों में गली-मोहल्लों से चौक-चौराहों और मोहल्लों तक देर शाम से रात तक यहां लोगों की उपस्थिति बनी रहती है। धूणे सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापने के साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक सहित स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के केन्द्र भी रहते हैं। किस्से-कहानियों के माध्यम से युवाओं को शिक्षा और संस्कार देने की बाते भी धूणों पर चलती हैं। इनमें युवाओं से बुजुर्ग तक शामिल होते हैं व सौहाद्र्रपूर्ण चर्चाओं का हिस्सा बनते हैं। धूणे उस गली, मोहल्ले और चौक की पहचान होने के साथ-साथ एकता, प्रेम और भाईचारा के प्रतीक भी हैं। सर्द रातों में गली -मोहल्लों में आने-जाने वालों पर नजर भी रहती है। वहीं आपसी चर्चाओं के दौरान आए दिन यहां खान-पान के दौर भी चलते रहते हैं। मोहल्लों की पहचान हैं धूणे शहर में कई मोहल्लों और चौक में दशकों से एक ही स्थान पर धूणे चेतन हो रहे हैं। ये धूणे इन मोहल्लों और चौक की विशेष पहचान बने हुए हैं। नत्थूसर गेट के पास, फूंभड़ा पाटे के पास, बारहगुवाड़ चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, हर्षों की ढलान, डागा बिस्सा चौक, बड़ा बाजार,...