नौ साल बाद ग्वार ने फिर पकड़ी तेजी, भाव दस हजार रुपए के पार

बीकानेर .महाजन. ग्वार के भावों में करीब ९-१० साल बाद एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया है। लूणकरनसर, महाजन, अरजनसर सहित आसपास की मण्डियों में ग्वार के दाम लगातार बढऩे से किसान खुश है। वहीं जिन्स की आवक कम हो रही है। गौरतलब है कि वर्ष २०१२ में ग्वार के दाम तीस हजार रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊपर चले गए थे। इसके बाद ग्वार के दामों में लगातार कमी ही आई।


गत माह जहां ग्वार के भाव ३८ सौ से ४ हजार रुपए प्रति क्विंटल तक थे। वहीं पिछले २५ दिनों से तेजी का रूख बना हुआ है। जैसे-जैसे भाव बढ़ रहे है वैसे-वैसे किसानों की उम्मीदों को भी पंख लग रहे है। ऐसे में बाजार में ग्वार की आवक भी कम हो रही है। किसानों ने तेजी को देखते हुए एक बार ग्वार बेचना बन्द कर दिया है। सितम्बर-अक्टूबर में ग्वार की नई उपज आने से किसानों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बारिश की कमी के चलते इस बार ग्वार की फसल कमजोर ही है लेकिन भाव में तेजी आने से किसान फायदा मान रहे है।


क्षेत्र में कई किसान ऐसे है जिनके पास आज भी ३००-४०० बोरी ग्वार स्टॉक में है। ऐसे किसान भावों में उछाल के कारण प्रसन्न है। सर्वाधिक तेजी पिछले ५-६ दिनों में आई है। प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल बढ़ रहे दामों ने वर्ष २०१२ की यादें ताजा करवा दी है। महाजन, अरजनसर, लूणकरनसर आदि में बुधवार सुबह ग्वार के भाव १२ हजार रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं शाम को कुछ गिरावट भी नजर आई। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि ग्वार की मांग ज्यादा नहीं बढ़ी है लेकिन वायदा कारोबार में तेजी के कारण भाव निरतंर उछाल में है। यही उछाल अक्टूबर तक रहा तो किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा। व्यापारी भी अचानक आई तेजी से अचम्भित है एवं स्टॉक रखने की बजाय तुरंत सौदे काटे जा रहे है।

तेजी वायदा कारोबार की तो नहीं
ग्वार में पिछले एक सप्ताह से व्यापक तेजी का रुख है। ये तेजी वायदा कारोबार की तो नहीं है। लोगों द्वारा बनाई गई तेजी है। वायदा कारोबार तो आज भी 6500 के आसपास ही है। हालांकि मांग भी बढ़ी है। ग्वार का स्टॉक नहीं होने व बारिश कमजोर होने के कारण आगामी दिनों में भी ग्वार में तेजी की उम्मीद है।
हनुमानसिंह राठौड़, ग्वार व्यापारी अरजनसर।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-hindi-news-guar-price-7031093/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना