कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

बीकानेर. कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना काल के बाद इस बार सरकारी कॉलेजों में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में भी रुझान बढ़ा है। कई कॉलेजों में फ ॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले ही सीटों से अधिक फार्म जमा हो चुके है।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के यूजी प्रवेश नोडल अधिकारी एमडी शर्मा ने बताया की 18 अगस्त से कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश लेने के लिए विधार्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होने के चलते ई-मित्र केंद्रों पर विधार्थियों
की चहल-पहल देखने को मिल रही है। विद्यार्थी आवेदन करने के
लिए डीसीइ की वेबसाइट पर एसएसओ आइडी के माध्यम से या फि र ई-मित्र पर जाकर फ ॉर्म भर रहे है। फ ॉर्म की प्रति जमा करवाने के लिए विद्यार्थी को कॉलेज आने की जरूरत नहीं है।

कला में आवेदन ज्यादा
कॉलेजों में कला संकाय में स्नातक के लिए आवेदन करने वालों की तादाद सबसे ज्यादा है। इसके बाद बी.कॉम और बी.एस.सी. के लिए आवेदन हो रहे हैं। अभी 31 अगस्त अंतिम तिथि है। जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।

यह है एडमिशन प्रकिया
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 3 सितंबर
अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 6 सितंबर
ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 11 सितंबर
प्रवेशित विधार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 सितंबर
प्रवेशित विधार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटित 17 सितंबर



source https://www.patrika.com/bikaner-news/online-admission-process-in-colleges-7040281/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना