घर-घर और मंदिरों में सजी झांकियां

बीकानेर. भगवान कृष्ण के स्वागत में शहर में घर-घर, गली-मोहल्लों और मंदिरों में झांकियां सजाई गई। बच्चों से बुजुर्गो तक ने इन झांकियों में जहां मिट्टी, प्लास्टिक, लकड़ी से बने खिलौने सजाए, वहीं मिट्टी, पत्थर, चूना, प्लास्टर, कागज, गत्ता आदि से पहाड़,झरना, गुफा, देव प्रतिमाएं, पूतना सहित विभिन्न प्रकार की झांकिया सजाई। झांकियों में रंग बिरंगी रोशनियों से विशेष सजावट की गई। जन्माष्टमी की रात शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर सजी झांकियों को देखा। कई स्थानों पर झांकियों को देखने वालों की अधिक भीड़ रही।


डागा चौक शिव शक्ति सदन के पास बीकानेर की दशकों पुरानी समस्या रेल फाटक समस्या को दर्शाया गया। यहां पब्लिक पार्क, सूरसागर, डूंगरसिंह स्टेच्यू, कोटगेट के मॉडल दर्शाए गए। वहीं रेल फाटक समस्या के समाधान के लिए एलीवेटेड रोड की झांकी भ्भी सजाई गई। किसमीदेसर क्षेत्र में महादेव की झांकी सजाई गई। बारह गुवाड़ ओझा चौक गली में कलात्मक झांकी सजाई गई। वहीं घरों में भी झांकियां सजाई गई।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/janmashtami-1-7040216/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना