बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना

श्रीडूंगरगढ़. कस्बे में वाहन चोरी की घटनाओं के साथ-साथ चोर ग्रामीण क्षेत्र में भी घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। तहसील के कितासर भाटियान गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया और लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कितासर भाटियान निवासी सुल्ताना राम पुत्र रामेश्वर लाल पुनिया ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ खेत में बनी ढाणी में गया था। गांव में उसका घर बन्द था। 21 अगस्त को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उसके घर के ताले-कुंटे टूटे पड़े हैं। जब उसने घर पर आकर देखा तो अलमारी, सन्दूक आदि के ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। देर रात्रि को अज्ञात चोर ने उसके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में सामान की जांच करने पर उसके भाइयों की पत्नियों, बहिनों, पुत्री व मां सहित परिवार के सदस्यों के लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और करीब 81 हजार रुपए चोरी हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/theft-in-house-1-7031260/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना