सात दिन में तीसरी बार 41 पर

बीकानेर . वर्षा ऋतु का भाद्रपद मास शुरू हो चुका है लेकिन गर्मी तो परवान पर ही चल रही है। कहीं से भी वर्षा काल का अहसास नहीं हो पा रहा है। तापमान लगातार चालीस डिग्री के आसपास चल रहा है। हालत यह है कि सात दिन के अंदर ही पारा तीसरी बार ४१ डिग्री तक पहुंच गया। सामान्य तौर पर इतनी तेज गर्मी भादौ मास में नहीं पड़ती। तीखी गर्मी के लगतार बने रहने से रात को भी बैचेनी रहती है। सुबह हवा में ठंडक महसूस हो रही थी। थोड़े बहुत बादलों की आवाजाही भी रही। सूर्य चढऩे के साथ-साथ गर्मी भी बढऩे लगी। नौ बजने से पहले ही तेज तपन का अहसास होने लगा था। ग्यारह बजे तक तो धूप तल्ख हो गई। दोपहर भर हल्की गर्म हवा चली शाम सात बजे तक यही स्थिति बनी रही।


आठ दिन की स्थिति
तिथि अधिकतम न्यूनतम
१८ अगस्त ४१.० २८.६
१९ अगस्त ४०.०८ २९.०
२० अगस्त ४१.२ २९.२
२१ अगस्त ३७.७ २८.६
२२ अगस्त ३४.९ २७.२
२३ अगस्त ३९.८ २६.७
२७ अगस्त ४१.० २९.३



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-weather-news-7029094/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना