उच्च शिक्षा मंत्री बोले 'तीसरी लहरÓ से पहले हो जाएं सावधान
ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति से किया संवाद
बीकानेर.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मेरा क्षेत्र-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के उपस्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया व ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्रों व आयुर्वेद औषधालयों में चिकित्सालय स्टॉफ को पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क, पल्स आक्सीमीटर आदि आवश्यक संसाधनों का वितरण किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने लालमदेसर मगरा, कोटड़ी, मढ़, सांखला बस्ती, गुढ़ा, बच्छासर के उपस्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोलासर, स्वरूपदेसर के आयुर्वेेद औषधालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयुर्वेद औषधालय स्वरूपदेसर व कोलासर में ग्रामीणों को काढ़ा वितरित किया। उन्होंने बताया कि आइएलआई सर्वे के कारण ही कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रण किया जा सका है। अब हमें तीसरी लहर से पहले सावधान व जागरूक होना होगा।
उन्होंने कोरोना एवं ब्लैक फंगस के बारे में भी आमजन को जागरूक किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, तहसीलदार हरि सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, बीकानेर तहसीलदार सुमन शर्मा, बीकानेर विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा, ब्लॉक सीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, ब्लॉक प्रोग्रामर मैनेजर ऋषि कल्ला सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/higher-education-minister-said-be-careful-before-the-third-wave-6873398/
Comments
Post a Comment