ट्रक से ट्रेक्टर-ट्रॉली की टक्कर
नोखा. बीकासर के पास एक ट्रक ने टै्रक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि चालक घायल होने से बच गए। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ट्रेक्टर बीकानेर की तरफ जा रहा था। पीछे से आए ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्राली को नुकसान हुआ, लेकिन चालक को कोई चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
-------------
शातिर चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
जेएनवीसी पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर. घर के आगे व सुनसान जगह खड़ी बाइक को चुराने के मामले में पुलिस ने एक शांतिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सीआई अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि २६ मई को बल्लभ गार्डन एवं शिव कॉलोनी से दो नई बाइक चोरी हो गई। यह दोनों बाइक चोरी होने के समय में केवल ५० मिनट का अंतर था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता की मदद से चोर की पहचान की। तब पुलिस टीम एएसआई राधेश्याम, हैडकांस्टेबल रोहिताश भारी, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश व रघुवीरदान के प्रयासों से शातिर चोर कोलायत के हदां गांव निवासी लक्ष्मणराम उर्फ लीलू (३३) पुत्र भंवरलाल सांसी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुई दोनों बाइक बरामद की गई। भारद्वाज ने बताया कि लक्ष्मणराम उर्फ लीलू आदतन चोर है। वह पहले भी चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। आरोपी से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। चोरी की अन्य वारदातें भी खुलने की उम्मीद हैं।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/road-accident-in-bikaner-1-6870973/
Comments
Post a Comment