व्यापारी बोले, 'सीजन निकलने के बाद कौन खरीदेगा सामान
बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
बीकानेर.
कपड़ा व्यापारियों के बाद अब इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारियों का धैर्य भी टूटने लगा है। गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर लॉकडाउन में इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रिक बाजार को खोलने की अनुमति देने की मांग की। व्यापारियों का तर्क था कि सीजन निकलने के बाद कूलर, एयरकंडीशनर और इलेक्ट्रिक उत्पादों की कोई खरीद नहीं करेगा।
उन्होंने बताया कि बाजार बंद रहने से जहां राज्य सरकार को जीएसटी का नुकसान हो रहा है, वहीं व्यापारियों को भी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। इससे पूर्व कपड़ा व्यापारियों ने भी जिला कलक्टर से मिलकर कपड़ा बाजार को खोलने की मांग की थी। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका ने बताया कि लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को आर्थिक परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों के पास लाखों-करोड़ों रुपए का स्टॉक पड़ा है। अगर सामान की बिक्री नहीं होती है तो पड़े-पड़े खराब होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे। रांका ने बताया कि पिछले ३५ दिनों से व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जबकि शेष दुकानें खुल रही है। औद्योगिक इकाइयां भी चालू है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही प्रशासन इस संबंध में सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो अन्य जिलों की भांति बीकानेर के व्यापारियों को भी उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/traders-said-who-will-buy-goods-after-the-season-is-over-6868771/
Comments
Post a Comment