मास्क -सेनेटाईजर बांटे, कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

बीकानेर. देहात भाजपा की ओर से सेवा दिवस पर रविवार को देहात के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 22 मंडलों में सेवा कार्यो का आयोजन किया गया। देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के अनुसार बाधनू में मंदबुद्धि व बेसहारा बच्चों को भोजन करवाया गया व महिला मोर्चा की ओर से परिसर में पौधरोपण किया गया।


अल्पसंख्यक मोर्चा े जिलाध्यक्ष ईमरान‌ राईन व उनकी टीम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने लुणकरणसर विधानसभा के गांवों में जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ व उनकी टीम ने गांवों में व आंगनबाड़ी केंद्रों पर सैनेट्राईजर मास्क का वितरण किया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भागीरथ मु्ण्ड के नेतृत्व में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर वितरित किया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मांगीलाल मेघवाल के नेतृत्व खाजूवाला के बार्डर के गांवों में काढ़े के किट वितरित किए। नोखा मे विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व लुणकरणसर में विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व खाजूवाला में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व मे मण्डल अध्यक्ष व उनकी टीम की ओर से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा रहा है। सारस्वत के अनुसार कार्यकर्ता सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव कर रहे है व राशन सामग्री का वितरण जरुरतमंदों में किया जा रहा है। जहां पानी की कमी है वहां टैंकरों की मदद से पानी की व्यवस्था की जा रही है। मास्क और सेनेटाईजर का वितरण किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आदर्श गांव 34 केवाईडी में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयुर्वेदिक काढ़ा के किट बांटे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुगल व खाजूवाला में सांसद कोष से चिकित्सा उपकरण दिए। शोभासर गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/public-service-work-done-in-22-mandals-6871982/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना