बूंदाबांदी व आंधी ने दिलाई राहत

ठुकरियासर. पिछले तीन चार रोज से तेज गर्मी एवं चिलचिलाती धूप परेशानी का सबब बनी रही। रविवार शाम को आई आंधी एवं बूंदाबांदी से गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं दोपहर बाद मौसम बदला। बादलों की जमघट के बाद तेज धूल भरी हवा का चली मेघ गर्जना होती रही। आंधी ने बीजान हुई मूंगफली की फसल को भी प्रभावित किया है। इस समय बारानी व सिंचित क्षेत्र में बीजान को लेकर किसान वर्ग बरसात की आस में लगे हैं।

नाल में तेज बारिश

नाल. नाल में रविवार शाम को आई तेज बरसात से मौसम सुहावना हो गया। गांव में बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ पहले तेज हवाएं चली फिर बूंदाबांदी के साथ तेज बरसात हुई। इससे तेज गर्मी का असर खत्म सा हो गया। ग्रामीणों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी राहत मिली। वहीं बच्चों ने बारिश में नहाने का आंनद लिया।

खारा. गांव व आसपास के क्षेत्र में रविवार को रिमझिम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। शाम चार बजे के आसपास तेज अंधड़ के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार रुक.रुक कर देर रात तक चलता रहा। बारिश के साथ ठंडी हवा चलती रही जिससे पिछले चार पांच दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिली।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-weather-bikaner-today-temperature-6871078/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना