60  बेड से अधिक निजी अस्पतालों में स्थापित होंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

बीकानेर. कोरोना महामारी के दौर में बढ़ी मेडिकल ऑक्सीजन की मांग के कारण अब निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित होंगे। ऐसे निजी अस्पताल जिनकी बेड क्षमता 60 या इससे अधिक है, उनमें ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने होंगे।

निजी अस्पताल की कुल बेड क्षमता के 50 प्रतिशत बेड पर सेन्ट्रलाईज ऑक्सीजन पाईप लाइन की स्थापना के साथ-साथ इन बेड्स पर ऑक्सीजन की चौबीस घंटे सप्लाई के लिए ऑक्सीजन प्लांट दो माह में स्थापित करने होंगे। इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में बताया है कि प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या, संक्रमण दर एवं संक्रमण के स्तर में हो रही बढ़ोतरी की मांग की आपूर्ति को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में स्थित ऐसे निजी चिकित्सालय जिनकी शैय्या क्षमता 60 या 60 से अधिक है उनमें ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

वहीं शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने एक अन्य आदेश जारी कर 60 बेड से कम निजी चिकित्सालयों में कुल शैय्या क्षमता के 30 प्रतिशत शैय्याओं पर 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर तथा बैकअप ऑक्सीजन सिलेण्डर स्थापित करने के आदेश जारी किए है।

 

दो माह में होंगे स्थापित
शासन सचिव की ओर से जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि जिले में संचालित हो रहे ऐसे सभी निजी चिकित्सालयों के साथ वीडियो कांफें्रसिंग- बैठक कर इन चिकित्सालयों में निर्धारित समयावधि मे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरुण प्रकाश शर्मा ने भी समन्वयक पर्यवेक्षक, निजी चिकित्सालय व्यवस्थाएं कोविड -19 को इस संदर्भ में पत्र जारी किया है।

 

जल्द होगी बैठक
निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने को लेकर जल्द संबंधित निजी अस्पतालों के साथ बैठक की जाएगी और ऑक्सीजन प्लांट निर्धारित समयावधि में स्थापित हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी चाहर के अनुसार निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित होने से इनका लाभ मरीजों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि शहर में तीन निजी अस्पताल है जो 60 बेड या इससे अधिक बेड क्षमता के है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/oxygen-generation-plant-6870091/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना