10 दिनों में पॉजिटिव से तीन गुना हुए रिक्वर

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अब अंकुश लगता नजर आ रहा है। पिछले दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 100 से कम बना हुआ है। रविवार को 88 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जबकि उपचार के बाद 453 कोरोना मरीज ठीक हुए। जिले में पिछले 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव की तुलना में उपचार के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा तीन गुना हुआ है। दस दिनों में 1754 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5076 रही है। राहत की स्थिति यह है कि उपचार के बाद ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन 200 से अधिक बना हुआ है। बीते दस दिनों में 22 मई को सबसे अधिक 705 कोरोना मरीज ठीक हुए। जबकि एक दिन में सबसे अधिक 327 कोरोना पॉजिटिव भी इसी दिन सामने आए थे।

 

दूसरे दिन भी आंकड़ा 100 से कम
जिले में अब कोरोना से राहत मिलने के संकेत नजर आ रहे है। दो दिनों से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 100 से कम बना हुआ है। शनिवार को 91 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। रविवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या 100 से कम 88 रही। दो दिनों में उपचार के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1052 रही है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/recover-tripled-from-positive-in-10-days-6871992/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना