हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर की मौत, माहौल गर्माया, पुलिस पर पत्थरबाजी

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के नूरसर गांव में मंगलवार को दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल हिस्ट्रीशीटर की बुधवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हाकम की मौत होने पर परिजन व भुट्टों के बास के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने भुट्टों का चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। राजमार्ग जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक खदेड़ा। इसके कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी वापस आए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। गनीमत रही कि पथराव में कोई घायल नहीं हुआ।

नूरसर में हुए झगड़े में घायल भुट्टों का बास निवासी हाकम अली पुत्र रसूल खां की बुधवार शाम को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही ट्रोमा सेंटर में मृतक के रिश्तेदार व परिचित एकत्रित हो गए। वही पुलिस का जाब्ता भी पीबीएम पहुंच गया। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही दूसरी ओर हाकम अली की मौत के बाद परिचियों व भुट्टों का मोहल्लावासियों ने भुट्टों का चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह पहुंचे। पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाना चाहा लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस पुलिस को हल्काबल प्रयोग कर हटना पड़ा। इसके कुछ देर बाद युवकों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया। मौके पर आरएसी तैनात कर दी गई।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे
प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर गई। पुलिस पर पथराव किया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे, दोषियों को नहीं बख्शेंगे।
प्रहलादसिंह कृष्णियां, पुलिस अधीक्षक

दोनों पक्षों की ओर दर्ज कराए गए थे मामले
नूरसर गांव में मंगलवार को हुई खूनी वारदात के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से जामसर थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए थे। जामसर एसएचओ गौरव खिडिया ने बताया कि एक पक्ष की ओर से भरूखीरा निवासी मुराद खां ने रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार को छोटे भाई हाकम अली के साथ नूरसर प्लांट की तरफ से अपनी बोलेरो गाड़ी में जा रहा था तभी मौके पर मौजूद युसुफ खां पुत्र नौरंग खां, सलीम, फिरोज, फितिया, सत्तार नायच, मुश्ताक खां, नूरसर सरपंच पति फारुख खां समेत दर्जनभर लोगों ने जान से मारने की नियत से लाठियों सरियों से हमला कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से नूरसर निवासी मोहम्मद युसुफ पुत्र नौरंग खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोलर प्लांट में ठेकेदारी करता है और प्लांट में सड़क बनाने का काम ले रखा है। मंगलवार की दोपहर वह सड़क निर्माण का निरीक्षण करने गया हुआ था। तभी इसी हाकम भुट्टा पुत्र गुलाम रसूल, मुराद खां, इमरान, सद्दाम हुसैन, फौजी रिडमलसर और मुराद हाकम के तीन लड़कों समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग गाड़ियों में आए और उस पर हमला कर दिया। इस दरम्यान बीच बचाव करने आए मजदूरों से भी मारपीट की। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हाकम और मुराद अपराधिक प्रवृति वाले है,जो अवैध वसूली करते है। उक्त लोगों ने रंगदारी के २० लाख की मांग की। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए है।

झगड़े की यह है वजह
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नूरसर और भरू गांवों की जमीन पर सोलर प्लांट है। प्लांट में ठेकेदारी और काम ज्यादा से ज्यादा हासिल करने के लिए जालवाली सरपंच फारुख और भरू के ग्रामीणों में रंजिश चल रही है।

भुट्टों के बास में गरमाया माहौल
हाकम की मौत के बाद भुट्टों का बास में माहौर गर्मा गया। पत्थरबाजी से भुट्टों के चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस व आरएसी के पहुंचने बाद स्थिति नियंत्रण में आई। एकबारगी क्षेत्र के लोग सहम गए थे।

आरोपी पकड़ से दूर
एसएचओ ने बताया कि हाकम की मौत होने के बाद इस मामले में भादंसं की धारा ३०२ और जोड़ दी गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं लगे



source https://www.patrika.com/bikaner-news/historyheater-s-death-atmosphere-heats-up-stone-pelting-on-police-6603362/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना