५२ वर्षीय महिला का घुटना जोड़ प्रत्यारोपण, दर्द से मिला छुटकारा

बीकानेर। ५२ वर्षीय महिला पिछले दस साल से घुटने के दर्द से परेशान थी। घुटने में दर्द की वजह से वह न चल सकती थी और ना ही सो सकती थी। लंगड़ा कर चलना और जमीन पर नहीं बैठ सकने से वह दुखी है। अब पीबीएम अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञों ने उसके घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण कर दर्द से छुटकारा दिलाया है। ऑपरेशन में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगा।


चूरू जिले की ५२ वर्षीय महिला रोशनी देवी पिछले दस साल से घुटने के दर्द से परेशान थी। उसने कई जगह दिखया लेकिन आराम नहीं मिला। लंबे समय से घुटने में तकलीफ होने से वह लंगड़ा कर चलती और जमीन पर भी बैठ नहीं सकती थी। कई तरह की दर्द निवारक दवाइयां लेने के बावजूद दर्द से आराम नहीं मिल रहा था। लंबे समय तक दर्द निवारक दवाइयां लेने से गुर्दें खराब होने का डर था।


करीब एक माह पहले पीडि़त रोशनी देवी ने एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में अस्थि रोग विभाग के डॉ. रामप्रकाश लोहिया को दिखाया। मरीज की जरूरी जांचें कराने पर चिकित्सक ने उसे ओस्टियो आर्थराइटिस बीमारी से ग्रस्त पाया। डॉ. लोहिया ने घुटना प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी।

दो घंटे चला ऑपरेशन
अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. बीएल चौपड़ा के निर्देशन में डॉ. रामप्रकाश लोहिया, डॉ. ऋषभ सोनी, रामचन्द्र जांगू, डॉ. अनास खान, डॉ. आनंद रणजीत, एनेस्थिसिया की प्रोफेसर डॉ. अनिता पारीक, नर्सिंग स्टाफ बबलू की टीम ने ऑपरेशान किया। ऑपरेशन अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में करीब डेढ़ से दो घंटे तक ऑपरेशन किया।

बीकानेर में मिलेगी सुविधा
घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा अब बीकानेर में भी शुरू हो गई है। घुटना प्रत्यारोपण कराने के लिए दिल्ली, जयपुर एवं अहमदाबाद जाना पड़ रहाा था। अब यह सुविधा बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी मिल सकेगी।

बीकानेर के लिए खुशी की बात
बीकानेर के लिए खुशी की बात है। कूल्हे जोड़ पहले से ही प्रत्यारोपित हो रहे हैं अब घुटने प्रत्यारोपण जैसे बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं। भविष्य में कंधा व कोहनी जोड़ों के प्रत्यारोपण भी किए जा सकेंगे।
डॉ. बीएल चौपड़ा, विभागाध्यक्ष अस्थि रोग पीबीएम अस्पताल

अब नियमित होंगे ऑपरेशन
रोशनी के बायें पैर का घुटना पूरी तरह खराब हो चुका था। १५ दिन पहले ऑपरेशन किया। अब वह चलने-फिरने लगी है। सरकारी अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण कम खर्च में हो गया। अब घुटने प्रत्यारोपण के ऑपरेशन नियमित किए जाएंगे।
डॉ. रामप्रकाश लोहिया, एसोसिएट प्रोफेसर अस्थि रोग विभाग पीबीएम अस्पताल



source https://www.patrika.com/bikaner-news/52-year-old-woman-s-knee-joint-transplant-relief-from-pain-6603338/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना