बीकानेर-नागौर राजमार्ग की बदलेगी सूरत
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 370 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया वर्चुअल लोकार्पण
बीकानेर.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीकानेर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बीकानेर-नागौर राजमार्ग-६२ सड़क निर्माण कार्य का गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। करीब 370 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक करीब 25 फीसदी काम पूरा भी हो गया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को राजस्थान राज्य को बड़ी सौगात देते हुए 8500 करोड़ की लागत से 1127 किलोमीटर ल बे 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था।
इसी क्रम में गडकरी ने 370 करोड़ की लागत से बीकानेर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 सड़क निर्माण कार्य, नोखा, श्रीबालाजी बायपास, चार आरओबी, अलाय छिला, देशनोक, पलाना निर्माण कार्य का भूमि पूजन वर्चुअल माध्यम से किया।
तय समय से पहले हो जाएगा काम
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि नोखा सहित बीकानेर जिले के लिए बड़ी यह बड़े गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 का निर्माण कार्य तय समय से एक वर्ष चल रहा है जो तय समय अवधि से एक वर्ष पूर्व ही काम पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नोखा बायपास बनने के बाद भारी वाहन शहर के अंदर नही आएंगे, जिससे कस्बेवासियों को फायदा होगा।
इनकी रही उपस्थिति
वर्चुअल कार्यक्रम में मु यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी तथा पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी भी उपस्थित हुईं। विधायक बिश्रोई ने बताया कि रणजीतपुरा से ओसिया राज्य राजमार्ग 87 की हालत बहुत खराब है ,जो नोखा विधानसभा में मोखा, जयसिंह देसर मगरा से शुरू होकर जांगलू, पांचू, रोड़ा, कक्कू, होते हुवे सारुण्डा तक है ।
इसके लिए केंद्रीय सड़क निधि के तहत सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए है जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। इसके अलावा बीकानेर से जसरासर राज्य राजमार्ग 20 बी की भी हालात खराब है के सुदृढ़ीकरण व चौडाईकरण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए हैं, जो जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/surat-to-change-bikaner-nagaur-highway-6594436/
Comments
Post a Comment