हिस्ट्रीशीटर की मौत को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में नूरसर गांव में मंगलवार को हुई खूनी वारदात में घायल हिस्ट्रीशीटर हाकम अली की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार सुबह पीबीएम की मोर्चरी के बाहर धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। वारदात में नामजद मुलजिमों को तुरंत गिरफ्तार करने और जामसर थाना प्रभारी को हटाए जाने समेत मुआवजे की मांग को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल और आरएएसी को बुला लिया। वहीं मौके पर सीओ सदर पवन भदौरिया, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस गुरमैल सिंह, डीवाईएसपी धरम पूनिया मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने भरोसा दिलाया कि वारदात में नामजद अभियुक्तों में शामिल दो जनों को गिरफ्तार कर लिया और शेष अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मृतक हाकम अली के परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हो गए। वहीं एसएचओ जामसर गौरव खिडिय़ा ने बताया कि वारदात में शामिल युसुफ अली और फिरोज खां को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस वारदात में नूरसर सरपंच पति फारुख समेत अन्य मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घर और ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पीबीएम से भुट्टों के बास तक अलर्ट रही पुलिस
वारदात में घायल हिस्ट्रीशीटर हाकल अली की मौत के बाद बुधवार को बिगड़े हालातों से सबक लेकर गुरुवार को पुलिस सुबह ही अलर्ट हो गई। धरना-प्रदर्शन की आंशका को देखते हुए भुट्टों के बास और मोर्चरी के बाहर भारी जाब्ता तैनात कर दिया। पुलिस ने सादावर्दी में भी जवानों को तैनात किया।

यह है मामला
नूरसर गांव में मंगलवार को दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल हिस्ट्रीशीटर हाकम अली की बुधवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हाकम की मौत होने पर परिजन व भुट्टों के बास के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने भुट्टों का चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। राजमार्ग जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक खदेड़ा था।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/protest-against-police-over-the-death-of-a-history-sheeter-6604749/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना