नॉन डोमेस्टिक सिलेंडर 'छोटू हुआ लांच
इंडियन ऑयल का नया उत्पाद
बीकानेर.
अब प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसी) ने गुरुवार को पांच किलो का नॉन डोमेस्टिक गैस सिलेण्डर लांच किया है, जो विद्यार्थियों और प्रवासी श्रमिकों के लिए कारगर साबित होगा।
इतना ही नहीं इस सिलेंडर के बाजार में आने से अनाधिकृत गैस सिलेंडरों की बिक्री पर रोक लग सकेगी। गुरुवार को आइओसी के मुख्य संभागीय प्रमुख स्वर्ण सिंह जोधपुर एवं मुख्य प्रबंधक रामनिवास चौधरी ने क पनी के छोटू ब्रांड के इस सिलेंडर को लांच किया।
पहचान पत्र दिखाने से मिल जाएगा
आइओसी के पांच किलो ग्राम के छोटू सिलेंडर को महज पहचान पत्र दिखाने से खरीदा जा सकेगा। इसका रिफिलिंग चार्ज मात्र ४०८.५० रुपए रखा गया है। वहीं नया कनेक्शन लेने पर उपभोक्ताओं को १३५२.५० रुपए चुकाने होंगे। सिलेंडर इंडियन ऑयल के पेट्रोप पंप पर भी उपलब्ध होगा। छोटू सिलेण्डर का लक्ष्य विद्यार्थी वर्ग एवं प्रवासी मजदूरों सरीखे लोगों के लिए कारगर साबित होगा, जिनके पास आवास प्रमाण-पत्र नहीं होते। इतना ही नहीं यह सिलेंडर छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए भी कारगर साबित होगा।
इस अवसर पर फील्ड अधिकारी रामनिवास चौधरी ने बताया कि छोटू ने सुविधा को फिर से परिभाषित किया है, बिना किसी कागजी कार्रवाई के यह आसानी से उपलब्ध होगा। इसे संभालना और ले जाना भी आसान है। इस अवसर पर जिले के इंडेन वितरक भी उपस्थित रहे। पूर्व में संभागीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। कार्यक्रम में लेम गैस सर्विस के स्वरूप सिंह बरजांगसर, लीलाधर श्रीमाली, दिलीप सिंह जोधा, मूलचंद बाडकोश, पेड़ीवाल इण्डेन के रमेश पेड़ीवाल उपस्थित थे।
कम्पनी के फील्ड ऑफिसर रामनिवास चौधरी ने बताया कि कम्पनी समय समय पर ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष प्रोडक्ट लांच करती रही है। उसी कड़ी में छोटू ब्रांड के नॉन डोमेस्टिक गैस सिलेंडर को लांच किया गया है।
source https://www.patrika.com/bikaner-news/non-domestic-cylinder-short-launch-6594392/
Comments
Post a Comment