एसएसबी कोविड मुक्त होने पर मेडिसिन व्यवस्थाओं में बदलाव

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों के कम भर्ती होने से मेडिसिन की व्यवस्थाओं बदलाव किया गया है। सुपर स्पेशियलिटी सेंटर कोविड से मुक्त होने के बाद अब सामान् बीमारियों के मरीजों को राहत देने का काम शुरू किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत अब हर दिन मेडिसिन विभाग की सातों यूनिटें काम करेंगी ताकि सामान्य बीमारियों के मरीजों को राहत मिल सके। इस संबंध में मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता ने आदेश जारी किए गए हैं।

एमसीएच विंग में दो यूनिट लगाई
मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. ने बताया कि मेडिसिन की दो यूनिट एमसीएच विंग (कोविड हॉस्पिटल) में लगाया गया है। एक यूनिट आईसीयू एवं एक वार्ड में ड्यूटी करेंगी। वहीं एक यूनिट को एसएआरआई वार्ड में लगाया गया है। जब यह यूनिटें कोविड संभालेंगी तब उनकी सहयोगी यूनिट सामान्य वार्ड संभालेंगी।

यह रहेगा कार्यभार
मेडिसिन विभाग की सातों यूनिट के ओपीडी लेकर वार्ड की व्यवस्थाओं में हेरफेर किया गया है। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्रथम यूनिट की ओपीडी सोमवार, द्वितीय की मंगलवार, चतुर्थ की बुधवार, पंचम गुरुवार को, छठी यूनिट शनिवार एवं सातवीं यूनिट रविवार को ओपीडी में सेवाएं देखेंगे। इसके अलावा प्रथम यूनिट मेल के एफ वार्ड एवं महिलाओं के जे वार्ड में सेवाएं देंगी। इसी प्रकार दूसरी यूनिट मेल ई व महिलाओं के के वार्ड को देखेंगी। थर्ड यूनिट एच व जे, चतुर्थ यूनिट एफ व जे, पांचवीं यूनिट ई व के वार्ड, छठी यूनिट एच व आई एवं सातवीं यूनिट एफ व जे वार्ड में सेवाएं देंगी। इनकी एक-एक सहयोगी यूनिट रहेगी।

कोविड से जंग जीत चुके हैं। अब सामान्य बीमारियों के मरीजों को राहत देने का काम कर रहे हैं। मेडिसिन की सारी व्यवस्थाओं को पूर्व की भांति व्यवस्थित किया जा रहा है। मेडिसिन की सात यूनिट अलग-अलग दिन ओपीडी व भर्ती मरीजों के वार्ड में सेवाएं देंगी। हर यूनिट की एक सहयोगी यूनिट बनाई गई है। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता व्यवस्थाएं को मॉनिटरिंग कर रहे है।
डॉ. शैतानसिंह राठौड़, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज



source https://www.patrika.com/bikaner-news/changes-in-medicine-arrangements-after-ssb-kovid-is-free-6597933/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना