ड्रग्स और हथियार तस्कर दबोचा

ड्रग्स और हथियार तस्कर दबोचा


बीकानेर. जिला पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस (एमआइ) बीकानेर ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर को दबोच लिया। आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ राणा पुत्र छिंदर पाल सिंह उर्फ नीला सिंह गांव बरूवाला, तहसील रायसिंहनगर, जिला श्रीगंगानगर का रहने वाला है। तस्कर को नयाशहर पुलिस थाना बीकानेर bikaner के सुपुर्द किया है।

एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि चरणजीत सिंह पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने में लिप्त रहा है। गत १५ अक्टूबर को वह सीमा पार से तस्करी की खेप पार करवाने वाला था। इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिल जाने पर चरणजीत सिंह फरार हो गया था। इसके बाद बीएसएफ की नीलकंठ बॉर्डर आउट पोस्ट के पास पाकिस्तान की एक खेप की तस्करी करने की असफल कोशिश भी की थी। चरणजीत सिंह पुलिस थाना खाजूवाला (बीकानेर bikaner) और पुलिस थाना समजा कोठी (श्रीगंगानगर) में दर्ज दो मुकदमों में वांछित है।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/bikaner-news-2-6602862/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना