बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाएगा आइआरसीटीसी

जिलेवार टूर एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू
बीकानेर.
बेरोजगार युवा-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए उन्हें अपने एजेंट नियुक्त करेगी। जिलेवार दी जाने वाली इस नियुक्ति में आइआरसीटीसी टिकट बुकिंग पर कमीशन भी देगी।

आइआरसीटीसी ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। देशभर में होने वाली एजेंटों की नियुक्ति का उन लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा जो मोबाइल या इन्टरनेट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना नहीं जानते। आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेन्द्र गुर्जर ने बताया कि आइआरसीटीसी उन युवा-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहता है जो पढ़े-लिखे होने के बावजूद बिना काम-धंधे घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि आइआरसीटीसी टिकट बुकिंग करवाने वाले एजेंटों को अच्छा कमीशन देगा।


शुरू हुआ पर्यटन उद्योग
आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कोरोना काल के चलते पर्यटन उद्योग ठहर सा गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे पर्यटन उद्योग करवट ले रहा है। अब लोग घरेलू पर्यटन में भागीदारी निभा रहे हैं। गुर्जर ने बताया कि आइआरसीटीसी के माध्यम से भारत दर्शन, घरेलू टूर्स, विदेशी टूर, महाराजा एक्सप्रेस, गोल्डन चेरियट, महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस आदि प्रमुख टूर है जिनके माध्यम से प्रति वर्ष हजारों-लाखों यात्री देशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर करते हैं।


यह होगी आवश्यकता
आइआरसीटीसी का टूर एजेंट बनने के लिए टेलीफोन-मोबाइल कनेक्शन के साथ-साथ कम्प्यूटर-इन्टरनेट कनेक्शन होना भी आवश्यक है। साथ ही संबंधित एजेंट या एजेंसी के पास प्रतिष्ठान का पैन नम्बर तथा जीएसटी नम्बर भी होना जरूरी होगा। आइआरसीटीसी ने बेरोजगारों की सहायता के लिए व्हाट्सअप नम्बर 8595930998 भी जारी किए हैं, जिनके माध्यम से बेरोजगार संपर्क साध सकते हैं।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/irctc-will-make-unemployed-self-reliant-6603385/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना