नाक पर कपड़ा बांध लेना, क्योंकि प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है

बीकानेर

केन्द्रीय बस स्टैंड पर गंदगी से अटे शौचालय बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। महिलाओं और विकलांगों के लिए बनाए गए शौचालय पर ताला जड़ा होने के कारण महिला सवारियों को मजबूरन खुले में लघु शंका करनी पड़ रही है।

वहीं पुरुष शौचालय के भी बुरे हाल है। हालांकि रोडवेज परिसर में कुछ माह पहले ही नया शौचालय बनाया है, लेकिन उसके दूरी पर बने होने के कारण महिला और पुरुष सवारियां अभी तक पुराने शौचालय को ही काम ले रहे हैं। साफ-सफाई नहीं होने से सड़ांध मारते शौचालय की बदबू से बस स्टैंड के दुकानदार भी परेशान है।

उनकी मानें तो इस संबंध में रोडवेज के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया, लेकिन वे इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। हैरानी की बात तो यह कि रोडवेज प्रशासन ने एक शौचालय को इस लिए दीवार खड़ी कर बंद कर दिया कि उसकी समय पर सफाई नहीं हो पाती थी।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/tie-a-cloth-to-the-nose-because-the-administration-has-closed-its-eye-6603432/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना