प्रदेश का पहला ‘मास्क बैंक’ बीकानेर में स्थापित

बीकानेर. प्रदेश का पहला ‘मास्क बैंक’ बीकानेर में स्थापित किया गया है। गुरुवार से ‘मास्क बैंक’ से मास्क का वितरण शुरू हुआ। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए चल रहे ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत नवाचार के रूप में ‘मास्क बैंक’ स्थापित किया गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता और महापौर सुशीला कंवर ने ‘मास्क बैंक’ का उद्घाटन किया। इस ‘मास्क बैंक’ के माध्यम से आमजन मास्क प्राप्त कर सकेंगे व संस्थाए इस ‘मास्क बैंक’ में मास्क जमा भी करवा सकेंगे। जूनागढ़ के सामने हाट बाजार में इसे स्थापित किया गया है। जिला कलक्टर के अनुसार ‘मास्क बैंक’ की शुरूआत पर नगर निगम और नगर विकास न्यास की ओर से 25- 25 हजार मास्क उपलब्ध करवाए गए है। प्रतिदिन ‘मास्क बैंक’ छह घंटे खुला रहेगा।



रजिस्टर में दर्ज होगा लेन-देन
आम बैंकों की तरह ‘मास्क बैंक’ में भी बैंक से मास्क वितरण और मास्क प्राप्त होने की जानकारी रजिस्टर में दर्ज होगी। जिला कलक्टर के अनुसार ‘मास्क बैंक’ में नगर निगम की ओर से कार्मिकों की ड्युटी लगाई गई है। इन कार्मिकों की ओर से यहां आने वाले लोगों को मास्क दिए जाएंगे। वहीं स्वयं सेवी संस्थाएं भी यहां मास्क जमा करवा सकती है। यह ‘मास्क बैंक’ प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगा।

 

वैक्सीन न आने तक मास्क ही वैक्सीन
मास्क बैंक की शुरुआत पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना नियंत्रण में मास्क की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं आने तक मास्क ही वैक्सीन है। मास्क की उपयोगिता को समझते हुए ही जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के माध्यम से यह मास्क बैंक स्थापित किया गया है। मेहता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं रहे। महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि प्रदेश का पहला मास्क बैंक बीकानेर में स्थापित होना, कोरोना के खिलाफ हमारी जंग का हिस्सा है। सतर्कता के कारण ही जिले में पॉजिटिव मामलों में लगातार कमी आ रही है।अभियान के जिला समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने अभियान के तहत अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, निगम आयुक्त पंकज शर्मा, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, निगम भंडार अधीक्षक किशन गोपाल पुरोहित सहित विभिन्न संस्थाओं से जुडी महिला पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bikaner-news/state-s-first-mask-bank-established-in-bikaner-6593055/

Comments

Popular posts from this blog

नाल पुलिस ने नशीली टेबलेट व डोडा-पोस्त तस्करों के डाली नकेल

कोरोना से तीन की मौत, १६९ नए संक्रमित

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना