Posts

Human Intrest Story: बधाई हो...का आशीर्वाद देने वाले किन्नरों को यहां क्यों लोग दे रहे बधाई

Image
बीकानेर. Human Intrest Story: किसी के घर में शादी हो या फिर पुत्र जन्म हुआ हो। या कोई खुशी का मौका हो। बधाई गाने के साथ ही जी भर का दुआएं लुटाने वाले किन्नरों ने बीकानेर से एक अनोखी पहल की है। यहां का किन्नर समाज गरीब बेटियों के हाथ पीले करवाने के लिए खुद आगे आया है। फिलहाल बिना बाप की सात बेटियों में से दो बेटियों की शादी का जिम्मा उठा कर यह समुदाय एक अनोखी शुरुआत करने जा रहा है, जिसके लिए उसे चारों ओर से बधाईयां और सराहना मिल रही हैं। कोरोनाकाल में भी दी थी सेवा कोरोना काल में अपने सेवा भाव, अस्पतालों में पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों से पहले भी चर्चित रहे बीकानेर के किन्नर समाज ने अब एक नई सामाजिक पहल की है। गरीब घरों की लड़कियों के हाथ पीले करने (विवाह कराने का) का बीड़ा उठा कर यहां के किन्नर समाज ने पूरे देश में एक नई नजीर पेश की है। फिलहाल शुरुआत उसने 22 अप्रेल को दो लड़कियों की शादी कराने का जिम्मा उठा कर की है। भविष्य में भी वह ऐसी पहल को विस्तार देंगे, ऐसा दृढ़ निश्चय इस समाज ने दर्शाया है। सारा खर्च उठाएंगे लड़कियों की शादी का सारा खर्चा किन्नर समाज उठाएगा और अपनी तरफ स...

IGNP: 17 दिन का पानी, 27 दिन का संकट...कैसे जीएगा जनजीवन

Image
बीकानेर. IGNP: पारा चढ़ने के साथ ही पानी की खपत बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ नहरबंदी से नहरी पानी मिलना बंद होने से अगले कुछ दिनों में पानी की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग ने एडवांस प्लान बनाया है। बीकानेर शहर में बीछवाल से पानी आपूर्ति वाले क्षेत्र में पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के साथ ही 22 अप्रेल के बाद पेयजल आपूर्ति में कटौती शुरू हो जाएगी। ग्रामीण अंचल में पानी का संकट पूर्णनहर बंदी के साथ ही शुरू हो जाएगा। हालांकि जलदाय विभाग ने नहरों व पौंड आदि में पानी स्टोरेज किया है। परन्तु एक से दूसरे गांव तक जीएलआर से पानी की आपूर्ति पहुंचने में परेशानी होने लगती है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन राजीव दत्ता के अनुसार बीकानेर शहर को बीछवाल और शोभासर जलाशय से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शोभासर जलाशय में जलभंडारण के साथ नहर में भी पानी का भंडारण किया गया है। जबकि बीछवाल में केवल जलाशय में ही पानी का भंडारण है। 17 दिन का भंडारण, 27 दिन का संकट बीकानेर शहरी क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाले दोनों जलाशय में 17 दिन का जलभंडारण है। जबकि इंदिरा गांधी नहर में प...

बीकानेर- मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी की संभावना

Image
बीकानेर. बीकानेर में गर्मी का दौर बदस्तूर जारी है। दिन में चलने वाली लू पसीना लाने के साथ खून सुखाती सी भी लग रही है। लिहाजा लू का भी प्रकोप निरंतर जारी है। सोमवार को भी यही आलम रहा, जब पूरे दिन भीषण लू चली। हालांकि दोपहर बाद धूल भरे वातावरण ने धीरे-धीरे सूर्य को ढंकना शुरू किया और शाम से पहले ही सूर्य देव धूल के इन गुबारों के पीछे चले गए, लेकिन उन्होंने आग बरसाने में जैसे कोई रियायत नहीं की। शाम सात-आठ बजे तक गर्म हवा के थपेड़े चेहरे व बदन के खुले हिस्सों को भीषण गर्मी का अहसास कराते रहे। पारा भी 42.8 डिग्री के अधिकतम और 28 डिग्री के न्यूनतम आंकड़ों के साथ रात और दिन गर्मी का अहसास कराता रहा। गौरतलब है कि रविवार को बीकानेर के पारे ने राजस्थान अधिकतम तापमान में अपने नाम दिन का रिकॉर्ड दर्ज करवाया था, जब अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ था। एक दिन पहले यानी शनिवार को भी अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री के आसपास रहा, जिसने चिलचिलाती गर्मी का अहसास कराया। आंखों पर चश्मा, मुंह पर गमछा-दुपट्टा बीकानेर में सोमवार की सुबह तल्ख गर्मी के साथ शुरू हुई। आठ बजे सुबह से ही गर्म हवाओं ने फिजां में अप...

Bikaner Weather: सूर्य धूल के पीछे से भी सुखाता रहा खून, पारा 42.8 पर, धूलभरी आंधी की संभावना

Image
बीकानेर. Bikaner Weather: बीकानेर में गर्मी का दौर बदस्तूर जारी है। दिन में चलने वाली लू पसीना लाने के साथ खून सुखाती सी भी लग रही है। लिहाजा लू का भी प्रकोप निरंतर जारी है। सोमवार को भी यही आलम रहा, जब पूरे दिन भीषण लू चली। हालांकि दोपहर बाद धूल भरे वातावरण ने धीरे-धीरे सूर्य को ढंकना शुरू किया और शाम से पहले ही सूर्य देव धूल के इन गुबारों के पीछे चले गए, लेकिन उन्होंने आग बरसाने में जैसे कोई रियायत नहीं की। शाम सात-आठ बजे तक गर्म हवा के थपेड़े चेहरे व बदन के खुले हिस्सों को भीषण गर्मी का अहसास कराते रहे। पारा भी 42.8 डिग्री के अधिकतम और 28 डिग्री के न्यूनतम आंकड़ों के साथ रात और दिन गर्मी का अहसास कराता रहा। गौरतलब है कि रविवार को बीकानेर के पारे ने राजस्थान अधिकतम तापमान में अपने नाम दिन का रिकॉर्ड दर्ज करवाया था, जब अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज हुआ था। एक दिन पहले यानी शनिवार को भी अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री के आसपास रहा, जिसने चिलचिलाती गर्मी का अहसास कराया। सड़कों पर कम रहा आवागमन बीकानेर में सोमवार की सुबह तल्ख गर्मी के साथ शुरू हुई। आठ बजे सुबह से ही गर्म हवाओं ने फिजां म...

पीबीएम अस्पताल में मरीजों को बाजार से नहीं लाने होंगे सर्जरी उपकरण व दवा

Image
बीकानेर. प्रदेश सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए निरोगी योजना के तहत बजट में की घोषणाओं को अब धरातल पर लागू दिया है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को अस्पताल पहुंचने के बाद किसी भी तरह का शुल्क वसूल नहीं किया जा सकेगा। दवा, जांचें और सर्जरी उपकरण तक सरकारी खर्च पर मुहैया कराए जाएंगे। भर्ती मरीजों को दवा लाने, जांच रिपोर्ट लाने के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं निकालने पड़ेंगे। मरीजों को बेड पर वार्ड में कार्यरत नर्सिंगकर्मी दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित नर्सिंगकर्मी व चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कमेटी गठित, हैल्पडेस्क बनेगी पीबीएम अस्पताल में मरीजों से दवाएं बाहर से मंगवाई जा रही है या नहीं। दवाएं समय पर मिल रही है या नहीं। उपचार में बेवजह देरी तो नहीं हो रही। इन सभी बिन्दुओं की मॉनिटङ्क्षरग पीबीएम अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटियां अलग-अलग करेंगी। कमेटी की जांच में अगर किसी मरीज से दवा बाहर से मंगवाई या उसे पर्ची देकर भेजा गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पीबीएम अस्पताल में हेल्प विकस...

बोलेरो ने साइकिल को मारी टक्कर, सवार की मौत

Image
बीकानेर. साइकिल से घर का सामान लेने जा रहे जा रहे एक व्यक्ति को बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कोटगेट व गंगाशहर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कोटगेट थाने के हैडकांस्टेबल गिरधारी दान ने बताया कि उत्तरप्रदेश के जालपुरा निवासी ओमप्रकाश (37) पुत्र फिरतू राम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता है। रविवार दोपहर को वह साइकिल लेकर फैक्ट्री से निकला। वह बाजार से घरेलू सामान लेने जा रहा था। पांच नंबर रोड पर पहुंचा तब एक बोलेरो गाड़ी ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। चालक को छुड़ा ले गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हादसे के बाद बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। तभी वहां पर चार-पांच लोग आए, जो चालक को छुड़ा कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया। हैडकांस्टेबल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करा...

अब लाइन के अंदर खड़े रखने होंगे ठेले गाड़े

Image
अब लाइन के अंदर खड़े रखने होंगे ठेले गाड़े निर्धारित लाइन से बाहर खड़े होने वाले ठेले गाड़ों का सामान जब्त होने व शास्ति लगाने की भी कार्रवाई निगम कर सकता है। बीकानेर. फड़ बाजार में सुचारु यातायात और आमजन को राहत दिलवाने के लिए नगर निगम प्रशासन की कवायद जारी है। शनिवार को ठेले गाड़ों के लिए दो लाइन का फार्मूला बनाने के बाद रविवार को निगम ने फड़ बाजार में ठेले गाडो के लिए सफेद लाइन निर्धारित की। इस सफेद लाइन के अंदर ही ठेला गाडों को खड़ा रखना होगा। निर्धारित लाइन से बाहर खड़े होने वाले ठेले गाड़ों का सामान जब्त होने व शास्ति लगाने की भी कार्रवाई निगम कर सकता है। निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम स्वच्छता निरीक्षक ओम प्रकाश जावा और बुलाकी सियोता के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने रविवार को फड़ बाजार में ठेले गाडो के लिए सफेद लाइन निर्धारित की। स्वच्छता निरीक्षक ओम प्रकाश जावा ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर सफेद लाइङ्क्षनग की गई है। अब ठेले गाड़ो को इस लाइन के अंदर ही खड़े रहकर अपने ठेले गाडो का संचालन करना होगा। लाइन का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब...